पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय मेंटर शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ!
शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा में आयोजित पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय मेंटर शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ l समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रफीक मोहम्मद मंसूरी टीवी वाले गुलाबपुरा व विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र सिंह गहलोत पूर्व बीआरसीएफ, विनोद पुरोहित, इंदर चपलोत गुलाबपुरा, सहायक लोक अभियोजक कमल जीनगर, सीताराम शर्मा, रामकुवार जाट, यूनुस खान डायर, विभागीय अधिकारी रविंद्र जांगिड एसीबीईओ, राम किशन कुमावत आरपी, देवेंद्र देव जोशी आरपी मौजूद थे । शिविर प्रभारी सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि शिविर में कुल 52 संभागीयो ने भाग लिया। जिसमें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए गतिविधि आधारित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। केआरपी स्नेहलता मूंदड़ा एवं रिंकू कंवर ने गतिविधि आधारित शिक्षण के बारे में जानकारी दी । सभी अतिथियों ने शिविर में संभागीयो द्वारा निर्मित शिक्षण सामग्री प्रदर्शनी का अवलोकन किया।संभागी लादूराम जाट ने पांच दिवसीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संचालन देवदत्त पारीक ने किया। भामाशाह रफीक मोहम्मद मंसूरी टीवी वाले गुलाबपुरा ने विद्यालय को एचपी प्रिंटर भेंट किया एवं विनोद पुरोहित ने विद्यालय को 5100 रुपए सप्रेम भेंट किए। प्रधानाध्यापक एवं शिविर प्रभारी सत्येंद्र गर्ग ने अतिथियों, भामाशाहो और संभागीयो आभार प्रकट किया।