भगवान परशुराम कुंड रथयात्रा का गुलाबपुरा में पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया!
गुरुवार, 29 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भगवान परशुराम कुंड रथ यात्रा का गुलाबपुरा पहुंचने पर सर्व ब्राह्मण समाज के गणमान्यजन द्वारा पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया! उक्त यात्रा अरूणाचल प्रदेश से रवाना होकर विभिन्न राज्यों से होते हुए भीलवाड़ा व गुलाबपुरा में गुरुवार को सुबह परशुराम सर्किल पहुंची ! जहाँ से गाजेबाजे के साथ रवाना होकर गुरू पन्ना मार्केट, बडौदा बैंक गली व वीर सावरकर चौराहे, मेन बाजार, चारभुजा नाथ मंदिर होते हुए बावड़ी चौराहे एवं सार्वजनिक धर्मशाला में पहुंची जहाँ महाआरती की गई एवं रथयात्रा के साथ चल रहे विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष दीपक सुल्तानिया, गोपी किशन सारस्वत, श्री मती ज्योति आशीर्वाद सहित अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया! रथयात्रा का पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, भाजपा नेता करतार सिंह, माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या, प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, रामदेव खारोल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सावरलाल गुर्जर, कन्हैया लाल वैष्णव, अमर सिंह चौहान,सहित गणमान्यजनों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया! इस दौरान पूर्व उपप्रधान मधुसूधन पारीक, उमाशंकर पारीक, के डी मिश्रा, राजेन्द जोशी, सुधीर शर्मा,राजकुमार शास्त्री, अमित आत्रेय,कमल शर्मा, विनोद कुमार त्रिपाठी, भैरुलाल पाराशर सत्यनारायण तिवारी,विकास आचार्य, हरीश शर्मा, सुनील जोशी,आशीष दाधीच, राजीव शर्मा,देवकीनंदन तिवाडी,राजकुमारी शर्मा,राहुल शर्मा सहित महिलाऐं, परशुराम सेना के पदाधिकारी एवं बिजयनगर, रुपाहेली,लांबा सहित गावों से आये लोग मौजूद थे! सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस उपनिरीक्षक राजेश तिवारी मय जाप्ता के साथ रथयात्रा में मौजूद थे!