श्री माधव गौ उपचार केन्द्र पर परिषद द्वारा चारा व आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया!
सोमवार, 26 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद के संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को श्री माधव गो उपचार केंद्र पर गायों को चारा एवं मेथी लड्डु खिलाए गए ।
परिषद द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान कर परिषद सदस्य प्रहलाद राय झवर द्वारा पूरे वर्ष की दवाइयों की व्यवस्था उनके द्वारा की गई । इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारी किशोर राजपाल और के डी मिश्रा सहित सेवा प्रमुख संपत व्यास एवम् नवनीत काष्ट कमल शर्मा आदि उपस्थित थे।
गौशाला में दो कंबल गौपालकों को दिए गए ।