आयुष्मान भारत हेल्थ वैलनेस सेंटर द्वारा स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन!
शनिवार, 3 दिसंबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) आयुष्मान भारत हेल्थ वैलनेस सेंटर कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलगांव पर आयोजित किया गया, जिसमें गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग (डायबिटीज हाइपरटेंशन, बीपी, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर) क्षय रोग, कुष्ठ रोग हेपेटाइटिस बी की स्क्रीनिंग की गई एवं जीवन शैली को सुधारने हेतु योगा, मेडिटेशन, तंबाकू एवं नशा मुक्ति हेतु परामर्श दिया गया तथा सभी मरीजों को निशुल्क जांच आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई गई । स्वास्थ्य मेले में कुल 326 मरीजों का रजिस्ट्रेशन एवं उपचार किया गया। स्वास्थ्य मेले में डॉक्टर विजय प्रभाकर सीएचसी देवगांव, डॉ. शिवरतन पालीवाल, डॉ. ध्रुव सिंह चौधरी, डॉक्टर राजेंद्र सिंह यादव एवं नर्सिंग ऑफिसर सुरेश चौधरी द्वारा सेवाएं दी गई। आरबीएस की टीम द्वारा स्कूली बच्चों की स्क्रीनिंग कर उपचारित किया गया। बीसीएमएचओ केकड़ी डॉ. संजय कुमार शर्मा, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक श्यामू रस्तोगी द्वारा स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण एवं प्रबंधन किया गया।