अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष ने अपना जन्मदिन सेवा कार्य के साथ मनाया!
शनिवार, 10 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद रहीस कुरैशी का जन्मदिन सादगी व सेवा कार्य से मनाया गया! अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद कुरैशी के जन्मदिन के अवसर पर कई जगह केक काट कर और माला व साफा पहनाकर जन्मदिन मनया ! अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ द्वारा इस अवसर पर तेलीपाड़ा स्थित सर्वोदय बाल विधा मंदिर स्कूल में गरीब बच्चो को ऊनि स्वेटर बाटे गये ! इस मौके पर जामा मस्जिद सदर पप्पू भाई, सदर इलयास भाई, हाजी मकबूल साहब, पूर्व सदर हाजी कय्यूम,उम्मेद खां,एडवोकेट शरीफ गौरी, सेकेट्री असलम कुरैशी, शेर मोह.पार्षद रामदेव बैरवा, पार्षद ताराचंद,संगठन अध्यक्ष नीरज टाटिवल,संघठन मंत्री सम्पत राज,संघठन सचिव अशोक बैरवा, जाकिर रंगरेज,जावेद शेख,हुसेन लुहार,ऐहसान,हारून कुरैशी, अब्बास,कादिर,गफूर मोहम्मद आदि लोग मौजूद थे!