बुजुर्ग- विधवा महिला के पुश्तैनी बाड़े पर जबरन कब्जा करने का आरोप
सोमवार, 5 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।तिलस्वां निवासी उम्र दराज विधवा महिला पार्वती बाई गोस्वामी द्वारा अपने पुश्तैनी बाड़े पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सुरेश गोस्वामी,गोविंद गोस्वामी,शांति गोस्वामी, मनभर गोस्वामी व दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ रविवार को बिजौलियां थाने में रिपोर्ट दी।कार्यवाही के लिए रिपोर्ट कांस्या पुलिस चौकी भेजी गई।पार्वती ने रिपोर्ट में बताया कि उक्त पुश्तैनी बाड़े पर करीब 80 सालों से उसका कब्जा हैं और बाड़े का उपयोग-उपभोग करते आ रहे हैं।उक्त आरोपी जबरन बाड़े की चारदीवारी हटा कर कब्जा कर रहे हैं।प्रार्थिया पार्वती और उसकी पुत्रवधु जब आरोपियों को रोकने के लिए बाड़े पर गई तो आरोपी इनके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी दी गई।पार्वती द्वारा तिलस्वां सरपंच कैलाश रेगर को प्रार्थना पत्र दे कर बाड़े का पुश्तैनी पट्टा बनाए जाने की मांग की और उसके पक्ष में गवाह भी पेश किए।पार्वती के दत्तक पुत्र मुकेश गोस्वामी ने कांस्या पुलिस चौकी पर 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार को रिपोर्ट देने के बाद भी आरोपियों द्वारा अभी भी चारदीवारी के पत्थर हटाए जा रहे हैं। सोमवार को तिलस्वां सरपंच कैलाश रेगर और मुकेश गोस्वामी ने बिजौलियां थानाधिकारी उगमाराम बेनीवाल से मिल कर स्थिति से अवगत करवाया।