राजस्थान इंटक अध्यक्ष व राजस्थान श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री माली का स्वागत अभिनंदन किया गया!
गुरुवार, 15 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान इंटक के अध्यक्ष व राज्य सरकार द्वारा नियुक्त राजस्थान श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्री माली को राज्य सरकार द्वारा हाल ही में राज्यमन्त्री का दर्जा दिये जाने एवं गुरुवार को गुलाबपुरा पहुचने पर खारी ग्राम मिल गेस्ट हाउस में स्वागत किया गया! इंटक प्रदेशाध्यक्ष श्री माली जयपुर जाते समय अल्प समय के लिये मयूर गेस्टहाउस रुकने पर गुलाबपुरा इंटक पदाधिकारी व कांग्रेसजनो एवं मिल प्रबन्धकों तथा नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या द्वारा स्वागत किया गया!इस दौरान जिला इंटक अध्यक्ष दीपक व्यास,आर एस डब्लू एम मिल प्रबन्धक मनोज शर्मा, अविनाश भार्गव, कारखाना प्रबन्धक दिनेश भोजक, ओ पी पारीक, मैनेजर प्रबन्धक इंटक नेता इलीयास मोहम्मद फ़तेह सिंह सोंलकी, गुलाबपुरा इंटक अध्यक्ष पार्षद रामदेव खारोल , सलीम बाबू, नारायण सिंह, जिला इंटक महामंत्री कानसिंह डूंगर सिंह, नन्द लाल गाडरी, सहित ने भी राज्यमंत्री श्रीमाली का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। श्रम कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष राज्यमंत्री श्रीमाली ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि राज्यमंत्री का पद मुझे राजस्थान के मजदूरों की वजह से मिला है। मैं अपने इस दायित्व का पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से सफलता पूर्वक खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। ओर राजस्थान में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की नीतियों को लागू करवाऊंगा ओर मजदूरों की सेवा करता रहूंगा। इसी मोके पर पारीक रिसोर्ट पर हिंदुस्तान जिंक के मजदूरों ने श्रमिक नेता भागचंद चौधरी के नेतृत्व में राज्यमंत्री श्री माली का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया! इस अवसर पर हीरा लाल गुर्जर भी उपस्थित थे। श्री माली ने इस मौके पर राष्ट्रीय इंटक अध्यक्ष संजीव रेड्डी का भी आभार जताया।