राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड का उद्घाटन
बुधवार, 14 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तहत चल रहे स्वयं सहायता समूह के महाराणा प्रताप राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड का उद्घाटन बुधवार को किया गया।इससे पूर्व महिला समानता व लिंग आधारित भेदभाव के विरुद्ध क्षेत्र की महिलाओं ने कस्बे मे रैली निकाली। सरपंच पूजा चंद्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व सीएलएफ की अध्यक्ष शोभा कंवर ने दीप प्रज्जवलित कर की।कार्यक्रम में क्षेत्र की 8 पंचायतो के महिला स्वयं सहायता समूह की करीब 1200 महिला सदस्य एकत्रित हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विवेक धाकड़, प्रधान आशा देवी भील, उप प्रधान कैलाश धाकड़, जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाडी, पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजोरा, सहायक कृषि अधिकारी उदय लाल कोली,महिला बाल विकास विभाग से पवन विजय मौजूद रहे। ब्लॉक परियोजना प्रबंधक प्रहलाद राय नामा ने मंच संचालन करते हुए राजीविका की सम्पूर्ण जानकारी दी तथा समूह महिला की ग्राम संगठन भवन की समस्याओं से भी सभी सरपंचों को अवगत करवाया।