-->
श्री देव पैलेस में गुर्जर कर्मचारी अधिकारी परिषद की बैठक आयोजित!

श्री देव पैलेस में गुर्जर कर्मचारी अधिकारी परिषद की बैठक आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री देव पैलेस में गुर्जर कर्मचारी अधिकारी परिषद की जिला बैठक का आयोजन परिषद की हुरड़ा शाखा के तत्वावधान में किया गया। हुरड़ा इकाई अध्यक्ष महावीर गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि धनराज गुर्जर पूर्व चेयरमैन गुलाबपुरा,रिटायर्ड जज रामकिशन गुर्जर, प्रोफेसर एन के भड़ाना,अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामसुख गुर्जर,परिषद के संभाग अध्यक्ष भोमराज गुर्जर, ज़िला अध्यक्ष नाथू लाल  TRA, पत्रकार सरदार सिंह गुर्जर, बालूराम गुर्जर AEN PHED, प्रिंसिपल माधव लाल गुर्जर, माना राम गुर्जर, गोपाल लाल गुर्जर,राजेश गुर्जर Jein RSEB ने माँ सरस्वती की के दीप प्रज्वलित कर की। सभी अतिथियों का स्थानीय परिषद के महावीर गुर्जर, जीवन लाल गुर्जर, ब्रह्मा राम, रामगोपाल ,रामप्रसाद, गजमल, ओमप्रकाश गुर्जर ने  तिलक माला एव सिरोपाव बंधा कर स्वागत किया। बैठक में परिषद के राज्य स्तर के पदाधिकारियों सहित भीलवाड़ा जिले के गुर्जर कर्मचारी अधिकारी उपस्थित हुए और समाज मे शिक्षा के महत्व के बारे मे विस्तृत चर्चा कर सरकार के सिस्टम में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपने अपने हरसम्भव प्रयास करने का संकल्प लिया,साथ ही गुलाबपूरा स्तिथ श्री खेड़ा चोसला देवनारायण मन्दिर पर संचालित छात्रावास में छात्रों को कोचिंग व मार्गदर्शन हेतु स्थानीय क्षेत्र में कार्यरत समाज के विषय अध्यापको द्वारा निःशुल्क समय दे कर छात्रों के लिए अध्ययन की सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव लिया।भीलवाड़ा कृषि विभाग से आये अधिकारी गोपाल  कटारिया ने विस्तार से किसानों के लिये संचालित राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए बताया।उपस्थित CA प्रवीण  कटारिया द्वारा लेखा नियमों की जानकारी दी,शिक्षक महावीर गुर्जर, गिरधारी गुर्जर, दाना राम गुर्जर ने भी अपने विचार रखे एव सभी अतिथियों एव प्रतिभागियों ने अपने अपने उद्बोधन दे कर सुझाव दिए।कार्यक्रम का संचालन परिषद के महामंत्री लक्ष्मण गुर्जर ने किया।बैठक के समापन पर स्नेहभोज का आयोजन कर सभी ने भगवान श्री  देवनारायण जी के दर्शन कर ,छात्रावास का अवलोकन कर मार्गदर्शन दिया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article