खस्ताहाल सड़क को दुरुस्त नहीं करवाया तो करेंगे उग्र आंदोलन
बुधवार, 28 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।तहसील के सूरजविलास ग्राम से आंट व केरखेडा ग्राम को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जिसका 15 वर्ष पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत डामरीकरण हुआ था। अब यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो करपूरी तरह से खस्ताहाल हो गई हैं। वाहन चालको को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा हैं। कई वाहन चालक चोटिल भी हो गए हैं। प्रशासन को कई बार अवगत भी कराया गया लेकिन कोई ध्यान नही दिए जाने से ग्रामवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सड़क निर्माण की मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।