छात्रों को बताए घरेलू कचरे के निस्तारण के उपाय
मंगलवार, 6 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।युवाशक्ति क्लब द्वारा 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए घरेलू कचरे के निस्तारण के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। छात्र सुनील सेन ने छात्रो को सूखे व गीले कचरे के लिए घर पर अलग-अलग कचरा पात्र रख कर उनमें अलग-अलग कचरा डाल कर पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया। प्लास्टिक,पॉलिथीन और काँच को अलग कचरा पात्र में रखा जाए।जिससे इनको रिसाइकल कर पुनः उपयोग लिया जा सके। साथ ही पानी और पशुओ को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। गीले कचरे जैसे चाय की पत्ती,फल एवं सब्जियो के छिलके को अलग-अलग रखे कचरा पात्र में फेंका जाए जिससे इनको सूखा कर जैविक खाद और उर्वरक के रूप में काम लिया जा सके।