-->
जाट समाज अपने विवाद जाजम पर ही निपटे

जाट समाज अपने विवाद जाजम पर ही निपटे

 

भीलवाड़ा@मूलचन्द पेसवानी || राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा की बैठक चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष रतनलाल डूँडा की अध्यक्षता में  गोरा महाराज, भालोटा की खेड़ी, तहसील गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी थे। विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमा, डालचंद डुकिया, भेरूलाल डगेर, रेवलिया सरपंच मिट्ठू लाल, प्रभु लाल बराला, कैलाश जवानपुरा, दुर्गाशंकर एसआई, नारू लाल सेफट, देवकिशन आजोलिया, हेमराज सुदरी, भेरूलाल गोपीलाल घोसी एवं युवा टीम के राजेश डगेर, कैलाश, मुकेश थे। बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री शोभाराम तोगडा ने सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए नशा, मृत्यु भोज, दिखावटी खर्चे,सोना एवं कपड़ों का अनावश्यक लेन-देन आदि कुरीतियों पर अंकुश लगाना जरूरी ही तब ही समाज की उन्नति संभव है। चित्तौड़गढ़ जिले के जाट समाज के आर ए एस बने मोतीलाल ने बताया कि शिक्षा ही समाज की सबसे बड़ी निधि है, अपनी आय का सदुपयोग अपने बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य में करें एवं अपने सभी विवाद समाज की जाजम पर ही निपट कर कोर्ट कचहरी की बर्बादी से बचें। भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष ढाबरढीमा ने कहा कि समाज की जाजम पर बैठकर जो झूँठे व्यक्ति की मदद करता है वह समाज के लिए सबसे बड़ा घातक है, उसका जाजम बहिष्कार करें। देवकिशन आजोलिया ने सामाजिक कुरीतियों पर विचार रखते हुए 18 दिसंबर 2022 को कोटा में होने वाले जाट समाज युवक युवती सम्मेलन में भाग लेने की अपील की। उपाध्यक्ष नारू लाल सेपट ने कहा कि यह संगठन समाज मेँ समाज सुधार, शिक्षा, छात्रावास, वृक्षारोपण, नेत्र परीक्षण शिविर हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। आप भी सत्य और न्याय के साथ इस संगठन को मजबूती दे। बैठक में प्रभुलाल, रतन लाल मोहनलाल, अमरचंद आदि ने विचार रखे। ग्राम नेवरिया में संरक्षक डालचंद डूकिया के नेतृत्व में लगाए गए 360 पौधों की सभी ने सराहना की व दो सामाजिक मामले हल हुये। आगामी बैठक 11 दिसंबर 2022 को हाथी भाटा, आश्रम मंगलपुरा भीलवाड़ा में आयोजित होगी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article