विवेकानन्द संदेश यात्रा का ढोल-नगाड़ों के साथ पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
गुरुवार, 1 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं स्वामी विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रान्त के द्वारा प्रायोजित विवेकानंद संदेश यात्रा के गुरुवार को बिजौलियां आगमन पर महाराणा प्रताप सर्कल से वाहन रैली व ढोल-नगाड़ों के साथ यात्रा बूंदी रोड होते हुए तेजाजी चौक पहुंची।जहां कस्बेवासियों और विभिन्न संगठनों द्वारा यात्रा के साथ आए विवेकानन्द केंद्र के कार्यकर्ताओं का स्वागत कर स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय और एचवीएस स्कूल के छात्र-छात्राओं व स्टाफ द्वारा भी पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।स्वामी विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी राजस्थान के प्रांत प्रमुख भगवान सिंह व यात्रा संयोजक स्वतंत्र शर्मा ने बताया कि
आजादी के अमृत महोत्सव और विवेकानन्द केंद्र स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर 19 नवंबर को खेतड़ी से आरंभ हो कर राज्य के 33 जिलों के 75 स्थानों पर होते हुए 50 दिन की यात्रा पूर्ण कर 7 जनवरी को जोधपुर में सम्पन्न होगी।भगवान सिंह चौहान ने बताया कि अध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानन्द केंद्र की स्थापना 7 जनवरी 1972 को एकनाथ रानडे के कुशल नेतृत्व में हुई थी।तब से कन्याकुमारी मुख्यालय और देशभर में स्थापित 1331 शाखाओं और प्रकल्पों के माध्यम से राष्ट्र और समाज की सेवा में समर्पित रूप से निरन्तर कार्यरत हैं। यात्रा के स्वागत के दौरान भवानीशंकर शर्मा,रमेश गुरुजी,दिलदार सिंह,विष्णुदत्त त्रिपाठी,लक्ष्मीनारायण ब्रह्मभट्ट,हितेंद्रसिंह राजोरा,हीरालाल जोगी,मनोज गोधा,संजय धाकड़,हीरासिंह,ओम मेड़तिया, सुनील जोशी,शेखर चन्द्रवाल,पंकज विजयवर्गीय, राकेश बंजारा,रामेश्वर चित्तौड़ा,शरदसिंह चौहान,दीपक गौड़,राजीव चित्तौड़ा,यशवंत पुंगलिया,नीरज लक्षकार,उमेश शर्मा,विनोद सोनी,देबीलाल कोली व मुकेश खटीक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।