विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
शनिवार, 31 दिसंबर 2022
मांडलगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मांडलगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के प्रमाण पत्र दिलाने को लेकर मांडलगढ़ में स्थिति ब्राइट कैरियर एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी सेंटर को बंद करके प्रदर्शन किया गया। इसके बाद सेंटर संचालक के द्वारा लिखित में दस दिन में प्रमाण पत्र देने का आश्वासन देने के बाद सेंटर को खोलने दिया गया।साथ ही पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष प्रीति कंवर कानावत के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया। जिस पर उपखंड अधिकारी ने तुरंत पत्र लिखकर संस्था को प्रमाण पत्र देने के लिए कहा गया। इस दौरान छात्रसंघ महासचिव देवराज सिंह शक्तावत,पूर्व इकाई अध्यक्ष भैरू सिंह शक्तावत, नीतू चूंडावत, सुमनलता वैष्णव ,टीना चूंडावत, अंजू गुर्जर , माया धाकड़, चंद्र दुलारी सोलंकी, तारा नाथ , पिंकी नाथ, देविका दरोगा मौजूद रहे।