राजपूत छात्रावास समिति की बैठक में जीएसएस अध्यक्ष का सम्मान
सोमवार, 12 दिसंबर 2022
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी ||
राजपूत छात्रावास समिति द्वारा निर्माणाधीन छात्रावास भवन में त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई। अध्यक्ष रामेश्वर चैहान द्वारा आय व्यय प्रस्तुत किया। समाज की कुरीतियों को मिटा कर आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया। छात्रावास निर्माण भविष्य में समाज के युवा युक्तियों के भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु अध्ययनरत व अन्य गतिविधियों में योगदान प्रदान करेगा। समाज के गोविंद सिंह राठौड़ जीएसएस अध्यक्ष पद पर शाहपुरा का अध्यक्ष व समाज के सभी बंधुओं द्वारा पगड़ी बनाकर माला पहनाकर स्वागत किया। अध्यक्ष गोविंद सिंह ने बताया कि सभी समाजों को साथ लेकर जनहित में काम किए जाएंगे। बैठक में पार्षद स्वराज सिंह, समाज के बंधु राजेंद्र सांखला, राम सिंह चैहान, महेंद्र सिंह, भंवर सिंह, देवेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, गणपत सिंह गणपत खेड़ा वाले, शंभू सिंह सोलंकी मौजूद थे।