हीराबेन के निधन पर नगर पालिका बोर्ड की मीटिंग स्थगित
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी|शाहपुरा नगर पालिका की बोर्ड की मीटिंग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीराबेन के आकस्मिक निधन होने पर स्थगित कर दी गई । स्थगित की गई बैठक अब दोबारा से 31 दिसंबर शनिवार को दोपहर 12:15 आहूत की गई है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह राठौड ने बताया कि आज पालिका अध्यक्ष रघुनंदन की अध्यक्षता में निर्धारित एजेंडे को लेकर बैठक हुई। बैठक की शुरुआत में ही पालिका अध्यक्ष ने सदन को बताया कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीराबेन की निधन हो चुका है । पालिका अध्यक्ष ने अपनी ओर से संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा। इस दौरान सभी सदस्यों की सहमति से पालिका की बैठक में 2 मिनट का मौन व्रत रख बैठक को स्थगित कर दिया गया ।अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह बैठक अब दोबारा से 31 दिसंबर शनिवार को पुन आहूत की गई है।