-->
गागेडा ग्राम के माली खेड़ा में नवनिर्मित विधालय भवन का लोकार्पण हुआ!

गागेडा ग्राम के माली खेड़ा में नवनिर्मित विधालय भवन का लोकार्पण हुआ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
 ग्राम पंचायत  गागेड़ा के माली खेड़ा  में 51.84 लाख रुपए की लागत से राजकीय प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का हुआ  लोकार्पण! लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा व पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता एवं   पूर्व प्रधान हस्तीमल चौधरी ,सहायक अभियंता गुलाब चंद बलाई , नारायण गुर्जर, रामराज भांबी, एसीबीओ रविंद्र जांगिड़, पीईईओ संगीता माहेश्वरी ,संस्था प्रधान शिवनगर ममता मीणा, ठेकेदार ईकबाल मोहम्मद ,वार्ड पंच सत्यनारायण बेरवा ,गुलशन चंदेल कान्ग्रेस इकाई अध्यक्ष हंसराज चौहान सहित विशिष्ट अतिथि रहे।
 संस्था प्रधान अंकित शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया!नवनिर्मित विधालय  5 बीघा जमीन पर 51.84 लाख की लागत से बना है, जिसमें  5 कमरे व आधुनिक शौचालय  ट्यूबवेल सहित रसोईघर का निर्माण , राजस्थान सरकार एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से किया गया। विधायक मेवाड़ा ने शिक्षा के क्षेत्र में विकास की गतिशिलता के लिए राजस्थान सरकार की सराहना करते हुए विद्यालय के शिक्षकों को नन्हे-मुन्ने छात्राओं में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का निवेश कर उन्हें समाज एवं देश उपयोगी बनाने की बात कही। सरपंच प्रतिनिधि चौधरी ने प्रधान मद से शिव नगर में कराए गए विकास कार्यों के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए विद्यालय में बिजली कनेक्शन एवं पास में रहने वाले मकान मालिकों के विद्युत कनेक्शन करवाने की मांग रखते हुए नवनिर्मित विद्यालय परिसर में वीणा वादिनी की मूर्ति स्थापना की घोषणा की। प्रधान राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि क्षेत्र में विकास कार्यों की किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहेगी विद्यालय भवन में बिजली कनेक्शन व पास में रहने वाले सभी मकान  मालिकों को को बिजली कनेक्शन सहित शिवनगर देवनारायण भगवान मंदिर परिसर के चारों और चारदीवारी की वित्तीय स्वीकृति पंचायत समिति हुरडा द्वारा शीघ्र ही की जाने की घोषणा की। ग्राम वासियों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए विद्यालय परिसर के सौंदर्य करण के लिए युवा साथियों एवं ग्राम वासियों द्वारा सहयोग की अपील की। सभी जनप्रतिनिधियों सहित ग्राम वासियों ने विद्यालय परिसर में ठेकेदार द्वारा आरो लगाने की घोषणा की। कार्यक्रम में बक्षा राम देवासी, श्रवण भारती, गोपाल चौधरी, रामप्रसाद माली, मोहन सिंह रावत ,लादूराम बेरवा, पप्पू माली ,राकेश सेन, दिनेश भांबी महावीर गुर्जर, कैलाश माली, धर्मी चंद गुर्जर ,सरवन गुर्जर सहित छात्र-छात्राएं एवं महिलाएं मौजूद रही।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article