दिवंगत शिक्षक की पुण्यतिथि पर जर्सियां और फल वितरित
शनिवार, 3 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपतपुरा में लंबे समय तक कार्यरत रहे शिक्षक स्व.नन्दलाल मीणा की पुण्यतिथि पर उनकी धर्मपत्नी कविता मीणा ,सुपुत्र प्रिंस मीणा, सुपुत्रियां सुमन, श्वेता मीणा व इनके मामा नारायण लाल मीणा ने 25 निर्धन विद्यार्थियों को जर्सियां और सभी स्कूली बच्चों को फल वितरित किए। इस अवसर पर आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में प्रधानाचार्य देवीशंकर वर्मा, व्याख्याता डॉ सत्य प्रकाश सेन,वरिष्ठ अध्यापक मस्त राम मीणा, शिक्षक शिवदान मीणा,मुकेश प्रजापति, छात्रा पायल बंजारा ने स्वर्गीय शिक्षक मीणा की स्मृतियों पर प्रकाश डाला।व्याख्याता मिश्रीलाल रेगर, सुरेश कुमार मीणा, पारूल शर्मा, फूला सैनी, प्रियंका चुण्डावत सहित स्टाफ व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।