पूर्व विधायक स्व. महावीर प्रसाद जीनगर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
शाहपुरा। शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा पूर्व विधायक स्वर्गीय महावीर प्रसाद जीनगर की पुण्यतिथि पर सेवा कार्य किए गए। दिलकुशल बाग स्थित मंदिर परिसर में स्व. जीनगर के चित्र पर माल्यार्पण पर पुष्पांजलि की। पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने विचार रख दो मिनिट का मौन रखा। पुष्पांजलि सभा की सर्वप्रथम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने माल्यार्पण कर शुरआत की तत्पश्चात पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर, नगर अध्यक्ष बालमुकंद तोषणीवाल, जिला महासचिव रामेश्वर जी सोलंकी, पार्षद हमीद खां कायमखानी, वरिष्ठ पार्षद रमेश सेन, अजय मेहता, पार्षद इशाक खां, महेंद्र सिंह राणावत, पार्षद मुबारिक हुसैन, पप्पू जैन, नगर मंत्री आनद सेठी, पूर्व पार्षद प्रभु सुगंधी, शंकर खटीक,ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर, नगर उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, नगर महासचिव ओमप्रकाश सिंधी, रमेश वैष्णव, पारस जेन, गुड्डू सेन, पपु खा कायमखानी, बाबू खा , विनोद सोनी, नारायण सिंधी, महावीर सेन, प्रकाश सिंधी,महावीर पारीक,रामसुख गाडरी, द्वारकाप्रसाद जीनगर, लियाकत देशवाली ,धनराज जीनगर, कैलाश जीनगर, पृथ्वीराज जीनगर, ख़्वाजा हसन आदि कांग्रेस जनों ने पुष्पांजलि अर्पित की। सेटेलाइट चिकित्सालय में फल व बिस्किट वितरण का कार्य भी किया। डॉ अशोक जैन, डॉ हीरालाल मीना, पार्षद रमेश सेन, चांद खां, गणेश जीनगर, शंकर खटीक, धनराज जीनगर, विजय टेलर, मदन सर्वा, आज़ाद खान, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। आसींद रोड़ स्थित शमशान में किया पौधारोपण इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी थानमल पडिहार, घेवर जी रायका,देवीलाल बैरवा, अनिल बघेरवाल, वीरसेन, दिनेश सोनगरा, महावीर सेन, पप्पू सोनी, आदि मौजूद रहे।