वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति का सम्मान समारोह आयोजित!
रविवार, 25 दिसंबर 2022
विजयनगर (राम किशन वैष्णव) वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति जिला अजमेर मुख्यालय सराधना प्रथम निशुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन वैष्णव धर्मशाला पुष्कर में दिनांक 28 नवंबर को आयोजित किया गया था, जिसका रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया! कार्यक्रम में भामाशाहो व विभिन्न समितियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया! इस अवसर पर मुख्य संयोजक जिला अध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव सराधना , सत्य नारायण रामावत पुष्कर अध्यक्ष, नाथूलाल महामंत्री मुख्य संयोजक, रामलाल लेडी अध्यक्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन, रामदयाल वैष्णव अध्यक्ष तहसील अजमेर, परमेश्वर बैरागी सचिव जिला अजमेर, राम गोपाल वैष्णव, बीके कॉल बाबूलाल दिवाकर कोटडा, ताराचंद नरवर, सीताराम हलवाई, देवदास फाई सागर, सत्यनारायण रसूलपुरा, रामचरण धोला भाटा, कल्याण सहाय गुलाब बाड़ी, श्यामसुंदर प्रताप नगर, रामदयाल वैष्णव अजमेर, राधेश्याम राजाराम वैष्णव अध्यक्ष वैष्णव बैरागी समाज विजयनगर ,गोपाल वैष्णव एडवोकेट गुलाबपुरा ,देवीलाल, दीपक कुमार विजयनगर, शिवराज वैष्णव गुलाबपुरा, महावीर प्रसाद विजयनगर सहित विभिन्न समितियों के अध्यक्ष व पदाधिकारी एवं गणमान्यजन मौजूद थे!