-->
छात्र-छात्राओं को बांटी पाठ्य सामग्री

छात्र-छात्राओं को बांटी पाठ्य सामग्री

बिजौलियां(जगदीश सोनी)।खुशी एनजीओ और पॉपुलर सिक्योर संस्था प्राण द्वारा बिजौलियां राजपरिवार के बाईसा नवनिधि कुमारी व बावजीराज गोपाल सिंह जी की पुण्य स्मृति में केशुविलाश प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्रों को स्कूल बैग,पेन-पेंसिल किट,कलर पेन सेट व पाठ्य सामग्री वितरित की गई और अल्पाहार करवाया।फ्रांस से आई कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि रोमी ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा और कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
इस दौरान कुंवर नटवरसिंह, कुंवर विक्रमादित्य सिंह पंवार, बाईसा पद्माकुमारी, शबीना, राजीव व पवन सनाढ्य मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article