भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा के लिए घर-घर बांटे पीले चावल
मंगलवार, 27 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा बुधवार को बिजौलियां पहुंचेगी।
आदिगौड़,वैष्णव समाज,पाराशर समाज,व सर्वब्राह्मण समाज द्वारा राजभवानी वाटिका से ग्राम पंचायत चौक तक भव्य शोभायात्रा निकाल कर महाआरती का आयोजन किया जाएगा।इसके लिए गुर्जरगौड़ समाज व गुर्जरगौड़ नवयुवक मंडल द्वारा घर- घर मे पीले चावल बांट कर निमंत्रण दिया गया।सनाढ्य समाज द्वारा बैठक आहूत कर सभी को शोभायात्रा में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया।