जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक किया जा रहा है प्रचार प्रसार
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़ ) मेवाड़ न्यूज, कैलाश चन्द्र सेरसिया
राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रचार साहित्य के माध्यम से दी जा रही है। राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा दिव्यांग जनों सहित आमजन को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में वर्तमान राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रकाशित विभिन्न प्रचार साहित्य के माध्यम से आमजन को जानकारी दी जा रही है । राज्य सरकार के निर्देशानुसार सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय चित्तौड़गढ़ द्वारा आज इंदिरा रस़ोई में भी प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।