गाय के शव को ट्रैक्टर के पीछे बांध कर घसीटने से लोगों में आक्रोश
शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ग्राम पंचायत के सफाई ठेकेदार द्वारा गाय के शव को ट्रैक्टर के पीछे बांध कर गले में फंदा डाल कर घसीटते हुए ले जाने पर कस्बेवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।लोगों ने विरोध दर्ज करवाते हुए गाय के शव को ट्रैक्टर से उतरवा दिया और ट्रॉली में सम्मान के साथ ले जाने की बात कही। बजरंगदल प्रखंड संयोजक दीपक गौड़ द्वारा भी इस कृत्य को हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए सफाई ठेकेदार,सरपंच और सचिव के खिलाफ़ बिजौलियां थाने में रिपोर्ट दे कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।