एबीवीपी के प्रांत अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन
रविवार, 11 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अधिवेशन 27-29 दिसंबर तक भीलवाड़ा के चित्रकूट धाम में आयोजित होगा। नगरमंत्री हिमांशु लक्षकार ने बताया कि प्रांत अधिवेशन में बिजौलियां क्षेत्र के अपेक्षित कार्यकर्ता भाग लेंगे। प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम रविवार को बिजौलियां इकाई पर आयोजित किया गया । इस दौरान शिक्षाविद व नवदीप स्कूल के निदेशक उमाशंकर मेहर,पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनील जोशी , नीरज लक्षकार, लक्ष्मण सिंह सांखला, बजरंग दल प्रखड़ संयोजक दीपक गौड़, महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष गर्वित कांवलिया, सहमंत्री अजय सिंह सांखला, राहुल शक्तावत, आदित्य मेहर, गिरिराज सिंह सांखला समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।