कॉलेज में बन्द एनसीसी शुरू करने की मांग, छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी|| शाहपुरा के राजकीय श्री प्रताप सिंह बाहरठ महाविद्यालय में वर्ष 2018 से बंद की हुई एनसीसी फैकल्टी को शीघ्र पुनः चालू करवाने की मांग को लेकर कॉलेज छात्र-छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज परिसर में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। नेशनल स्टूडेंड ऑफ इंडिया के बैनर तले दिए ज्ञापन में छात्र रमन घुसर, तोसिफ मोहम्मद, परमेश्वर जाट, रमन बैरवा, शिवराज आचार्य, देवा गुर्जर अमित हरीजन, राकेश प्रजापति, अनिशा सरपटा, निर्माता रेगर, निकिता रेगर, पुष्पा रेगर, आरजू बानू डाली कुम्हार, पूजा माली, कामिनी कुमारी कंजर,लक्ष्मी शमा शशांक गोड, तनिषा चैहान, नीलू माली ने बताया कि महाविद्यालय में सन 2018 में जो एनसीसी बंद कर दी गई। जिस कारण एनसीसी लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को भविष्य में शैक्षणिक व राजकीय सेवा प्राप्त करने में नुकसान होगा।
प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए लिखित में चेतावनी दी कि 15 दिवस में महाविद्यालय में एनसीसी फैकल्टी शुरू नही की गई तो छात्र-छात्रों द्वारा महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा।