विद्मा मंदिर विधालय में भामाशाह परिवार द्वारा प्रोजेक्टर भेट किया गया!
रविवार, 25 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर गुलाबपुरा में भामाशाह मनफूल चौधरी द्वारा प्रोजेक्टर भेंट किया गया! इस दौरान अध्यक्ष किशोर राजपाल, कमल शर्मा, नवनीत कास्ट, गोपाल राजपुरोहित , कृष्ण गोपाल त्रिपाठी एवं केडी मिश्रा मौजूद थे। चौधरी परिवार से हंसराज चौधरी , महिपाल एवं परिजनों ने प्रोजेक्टर विद्यालय हेतु समर्पित किया ।
विद्या भारती इकाई अध्यक्ष किशोर राजपाल ने भामाशाह चौधरी परिवार का आभार ज्ञापित किया । चौधरी परिवार द्वारा भविष्य में भी विद्यालय को सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया!