सेन समाज मातृ शक्ति समिति का प्रादेशिक सम्मेलन
सरकार को आरक्षण व्यवस्था को बदल कर जाति के आधार पर तय करना चाहिए
शाहपुरा.मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में सेन समाज मातृ शक्ति समिति का प्रादेशिक सम्मेलन मंगलवार को सेन छात्रावास में आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न जिलों से पदाधिकारियों ने शिरकत की तथा बाद में मातृ शक्ति समिति के सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी किया जायेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर सेन ने सभी आगंुतकों का स्वागत किया।
इस मौके पर नारायणी सेना के राष्टीय अध्यक्ष सुनील गहलोत ने कहा है प्रदेश भर में सामाजिक जागृति के लिए इस प्रकार के सम्मेलन आयोजित किये जा रहे है। प्रत्येक कस्बे में सेन समाज का छात्रावास बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। शाहपुरा में यह बन चुका है। गहलोत ने आज प्रदेश व देश में आरक्षण की व्यवस्था है उसका लाभ सभी जातियों को नहीं मिल रहा है। सेन समाज यह चाहता है कि सरकारें प्रत्येक जाति के लिए आरक्षण का बंटवारा उनकी आबादी के हिसाब से कर देवें ताकि सभी जातियों को आरक्षण का लाभ मिल सके। अभी केवल कुछ जातियां ही आरक्षण का लाभ ले रही है जिससे सामाजिक ढांचा चरमरा रहा है।
सेन समाज मातृ शक्ति समिति की राष्टीय अध्यक्ष कंचन सेन ने कहा है कि सेन समाज मातृ शक्ति समिति देश भर में महिला जागृति के लिए काम कर रही है। राजस्थान में समिति के काम को प्रभावी बनाया जा रहा है। आज शाहपुरा में सम्मेलन संगोष्ठि का आयोजन कर महिलाओं को समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आकर काम करने को कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के आगे आने से ही समाज का उत्थान होगा। प्रत्येक कस्बे में छात्रावास भी बनवाये जायेगें। उन्होंने कहा कि आज शाहपुरा सम्मेलन में सेन समाज मातृ शक्ति समिति के प्रदेश भर में विस्तार करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया जा रहा है। इसके बाद प्रत्येक जिले में कार्यक्रम किये जायेगें।
आम चैखला मातृकुंडिया के अध्यक्ष कैलाश सेन ने कहा कि जोधपुर हादसे में समाज का दिलीप सेन शहीद हो गया है। उसने तीन जनों की जान बचाने के बाद दम तोड़ा। सेन ने सरकार से दिलीप सेन के भाई को सरकारी नौकरीे देने व परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
इससे पूर्व सभी अतिथियों ने सेनजी महाराज व नारायणी माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाद में शहीद दिलीप सेन के चित्र पर भी पुष्पाजंलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख रामचंद्र सेनए समिति की प्रदेश मंत्री लक्ष्मी सेनए प्रदेश अध्यक्ष नारायण सेनए जिला अध्यक्ष तेजपाल सेन आदि विभिन्न जिलो के पदाधिकारी मौजूद रहे।