-->
बाईपास रोड से सटी बेशकीमती चरागाह भूमि से अवैध कब्जे  हटाने की मांग

बाईपास रोड से सटी बेशकीमती चरागाह भूमि से अवैध कब्जे हटाने की मांग


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे के बाईपास रोड पर पंचायत समिति कार्यालय के सामने स्थित बेशकीमती चरागाह भूमि पर कुछ रसूखदार लोगों द्वारा रोक के बावजूद अवैध निर्माण  शुरू किए जाने की जानकारी सामने आई हैं।पूर्व में भी यहां  भूखण्डों के पट्टे होने का दावा करते हुए निर्माण कार्य शुरू किया गया था।लेकिन कस्बेवासियों के विरोध के चलते ग्राम पंचायत द्वारा बिजौलियां हल्का पटवारी को मौके पर ले जा कर सीमांकन करवाया गया और उक्त जगह चरागाह में होने से निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया था।कस्बेवासियों ने बताया कि उक्त भूखण्डों पर कुछ दिन पूर्व फिर से निर्माण कार्य करवाया गया हैं।जानकारी के मुताबिक पंचायत समिति कार्यालय के सामने से विजयसागर तालाब तक सड़क किनारे करीब 100 मीटर चौड़ाई में चरागाह भूमि हैं।बेशकीमती जगह होने से लोगों ने लम्बे अरसे से कच्चे-पक्के मकान बना कर अवैध कब्जे कर रखे हैं।इनका कूड़ा-करकट विजयसागर तालाब में जाने से यहां का पानी भी दूषित हो रहा हैं। इस बारे में कस्बे के जागरूक नागरिकों द्वारा अब तक कई बार स्थानीय और जिला प्रशासन को शिकायतें भी की गई।बावजूद इसके ये अवैध कब्जे आज भी बरकरार हैं।लोगों ने ग्राम पंचायत और प्रशासन से मांग की हैं कि  ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा जिस तरह अभियान चला कर बड़े पैमाने पर चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा रहा हैं।उसी तर्ज पर यहां भी कार्रवाई कर के अवैध कब्जे हटाए जाने चाहिए।कस्बेवासियों का कहना हैं कि पुख्ता कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में  स्थाई लोक अदालत में वाद दायर करने की तैयारी भी की जा रही हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article