-->
बिजौलियां में स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास बैरागी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम सोमवार को!

बिजौलियां में स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास बैरागी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम सोमवार को!

  बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) बिजौलियां किसान आंदोलन के जनक व प्रणेता स्वतंत्रता सेनानी स्व श्री साधु सीताराम दास बैरागी की पुणयतिथि के अवसर पर 5 दिसंबर सोमवार को बिजौलियां पंचायत समिति के सामने विजय सागर तालाब के किनारे मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम आयोजित होगा! साधु सीताराम दास सेवा समिति के अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव ने बताया कि उक्त कार्यक्रम समिति सदस्यों के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है ! बिजौलियां टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के पश्चात पूर्व प्रधान (पं.स.मांडलगढ़) ने निर्माणाधीन कार्य का जिला परिषद् सदस्य श्यामा  मीणा व कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ अवलोकन किया व निर्माणाधीन कार्य की सराहना की  ! इस दौरान छीतर प्रजापत(पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष), सुशीला देवी सांखला (पूर्व जिला परिषद् सदस्य), शक्तिनारायण  शर्मा (ब्लॉक प्रवक्ता), प्रभु लाल भील (पूर्व पंचायत समिति सदस्य), विजय  तिवाड़ी (पूर्व सरपंच जलिंद्री), प्रेम देवी मेवाड़ा (उपसरपंच बिजौलियां), संजय  चौहान (अध्यक्ष पंछीडा क्लब), तूफान यादव (पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस), कमलेश सेन (पूर्व उपाध्यक्ष ग्रा.स. समिती बिजौलियां खुर्द), सत्यनारायण  मेवाड़ा, अनिल  टांक, सम्पत  वैष्णव, चिंकी टांक,संजय गुर्जर, जगदीश गुर्जर, सत्यनारायण बैरागी, भगवती राव, रईस पेंटर व उमाशंकर वैष्णव (अध्यक्ष साधु सीताराम दास सेवा समिति बिजौलियां) सहित  मौजूद थे !

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article