कृषि विभाग की देखरेख में हुआ यूरिया खाद का वितरण
रविवार, 4 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।मालीपुरा स्थित कृष्णा सीड्स एंड पेस्टिसाइड्स के उर्वरक प्रतिष्ठान पर यूरिया उर्वरक पहुंचने की सूचना मिलते ही रविवार अवकाश होने पर भी अलसुबह सहायक कृषि अधिकारी बिजौलिया कार्यालय पर कृषकों का पहुंचना प्रारंभ हो गया ।उदयलाल कोली सहायक कृषि अधिकारी बिजौलिया द्वारा कृषकों को पंक्तिबद्ध लगा कर 868 बैग यूरिया खाद का वितरण किया गया। ललित कुमार धाकड़ कृषि पर्यवेक्षक बिजौलिया खुर्द, रसीला धाकड़ कृषि पर्यवेक्षक भोपतपूरा ने आधार कार्ड, राशन कार्ड से प्रति कृषक 2 बैग रजिस्टर में संधारित कर वितरण कराने में सहयोग किया।