विवेकानंद संदेश यात्रा को लेकर तैयारी बैठक आयोजित!
बुधवार, 21 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में विवेकानंद संदेश यात्रा को लेकिन बैठक आयोजित! संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से 'भारत की आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत स्वामी विवेकानन्द के 'नर सेवा नारायण सेवा' के भाव से 'मनुष्य निर्माण से राष्ट्र 'निर्माण' के संदेश को विश्वजन तक पहुँचाने के ध्येय को धारण करते हुए विवेकानंद संदेश यात्रा राजस्थान का आगमन शहर गुलाबपुरा में दिनांक 31 दिसम्बर 2022 को होने जा रहा है, इस शोभायात्रा की तैयारी हेतु बैठक आयोजित हुई, जिसमे गुलाबपुरा में भारत विकास परिषद् के भीलवाड़ा विभाग प्रमुख सावर लाल बैरवा , किशोर राजपाल भारत विकास परिषद, कमल शर्मा, राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ, अमित आत्रेय, विश्व हिन्दू परिषद, आशीष दाधीच, बजरंग दल, सावर लाल गुर्जरभाजपा,गोपाल भील शिक्षक संघ , कृष्णकन्हैया पाराशर विवेकानंद केंद्र ,भागचंद बैरवा विवेकानंद केंद्र , ओमप्रकाश उपस्थित रहे!
सांवर लाल बैरवा ने बताया कि शोभायात्रा श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होगी जिसका समापन महाराणा प्रताप सर्किल पर किया जाएगा जिसमें 75 युवा स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में चलेंगे ।