क्रांतिकारी टंट्या मामा भील के शहीद दिवस पर दी श्रद्धाजंलि
रविवार, 4 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।क्रांतिकारी टंट्या मामा भील के शहीद दिवस पर राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् के तत्वावधान में ग्राम संतकुडीया में बालक-बालिकाओं को जिला संगठन मंत्री मुकेश चौहान भील द्वारा कपड़े वितरण किए गए। चौहान ने बताया कि ये धरती उनकी माँ और जंगल पिता थे।गरीब ,शोषित,पीडित ही उनका परिवार था।वे देशभक्तो के दोस्त और देशद्रोहियों के दुश्मन थे।टँट्या मामा के शौर्य और साहस का गवाह है महू खण्डवा रेलवे ट्रैक।इनके बीच जंगल में रहने वाला आदिवासी समेत समग्र समाज उन्हें आज भी भगवान की तरह पूजते है। तहसील संरक्षक कन्हैयालाल भील, युवा तहसील अध्यक्ष नंद लाल भील, मंडल अध्यक्ष राजू लाल भील, राजस्थान भील विकास समिति के युवा जिला अध्यक्ष धर्मराज भील समेत संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।