श्री श्याम व सालासर बालाजी महाराज की भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया!
शनिवार, 10 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा शहर में पुर रोड पर स्थित कांची रिसॉर्ट में श्री श्याम और सालासर बालाजी महाराज की भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया ! भक्ती संध्या में महाराज श्याम सिंह चौहान (पुजारी निज मंदिर सेवक परिवार श्री खाटूश्याम जी ), सुश्री कनिका ग्रोवर, महाराज श्रीराम पुजारी (श्री सालासर बालाजी) एवं महाराज कमलेश सिंह (पुजारी श्री सांवरिया सेठ मंदिर मण्डफिया) द्वारा प्रस्तुति दी गयी। सराफ परिवार ने बताया कि गुरुवार को भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों द्वारा शानदार में प्रस्तुतियां दी गयी जो शाम से शुरू हुई भक्ति संध्या देर रात तक चली एवं सभी श्रोता एवँ भक्तगण श्री श्याम, सालासर बालाजी एवं श्री सांवरिया सेठ के भजनों पर झूम उठे। युवा पत्रकार पंकज आडवाणी के साथ विशेष चर्चा में महाराज श्याम सिंह चौहान ने कहा कि उनका प्रथम बार भीलवाड़ा आगमन हुआ है, और बड़ी संख्या में प्रेमी, भक्तगण यहां देखने को मिले और बहुत ही प्यारा दरबार सजा था एवं भजन संध्या बहुत ही आनंदित रही। वहीं महाराज श्री राम पुजारी जी ने कहा कि भीलवाड़ा शहर पर बालाजी महाराज की विशेष कृपा हुई है, जो इस तरह का भव्य आयोजन यहां हुआ।साथ ही उन्होंने भीलवाड़ा का धन्यवाद ज्ञापित किया कि सभी का सहयोग रहा एवं बालाजी महाराज का आशीर्वाद यहां के भक्तों पर सदैव बना रहे, साथ ही भविष्य में भी इस तरह के आयोजन की कामना की। दोनों महाराज द्वारा आज की युवा पीढ़ी को सही रास्ते पर चलने के लिए कहा एवं कहा कि भजन को सुनकर उन्हें अपने जीवन में उतारे। शहर के कई गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्धजन भक्ति संध्या में सम्मिलित हुए।