नवनिर्मित हनुमान मंदिर पर होगी कलश स्थापना
शनिवार, 3 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भोपतपुरा ग्राम में समाजसेवी बहादुर बंजारा द्वारा निर्मित हनुमान मंदिर पर आज रामायण पाठ का शुभारंभ और कलशयात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।दो दिवसीय आयोजन में मन्दिर पर कलश स्थापना भी की जाएगी। आचार्य ललित बोहरा के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।आज जलजात्रा में बहादुर बंजारा, मुकेश बंजारा, विजेश बंजारा, ऊंकार बंजारा, रोहित,अजय,बबलू बंजारा सहित समस्त धर्मप्रेमी ग्रामवासी मौजूद रहे।