अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा की बैठक एवं स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ!
रविवार, 4 दिसंबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा, शिक्षा निधि, युवा महासभा, महिला प्रकोष्ठ की बैठक एवं दीपावली स्नेह मिलन रविवार को वैष्णव छात्रावास अजमेर में आयोजित किया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव ताजपुरा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु प्रकाश वैष्णव ठेकेदार, पीआर स्वामी, राकेश स्वामी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , सुभाष वैष्णव खोडा गणेश , किशन वैष्णव तिहारी, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू वैष्णव के आतिथ्य में हुआ! कार्यक्रम में शिक्षा निधि व महासभा की ईकाइयों के गठन करने पर चर्चा, तथा वैष्णव मार्तण्ड पत्रिका के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य आयोजन को लेकर रुपरेखा बनाने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया एवं पत्रिका के नये सदस्य बनाने व आगामी आयोजन के हरिद्वार मे 4 व 5 फरवरी को कार्यक्रम रखने की सहमति प्रदान की गई, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारियों ने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारीत बनाने पर जोर दिया। साथ ही मार्तण्ड के व्यापक प्रचार प्रसार करने के सम्बन्ध मे चर्चा की गई! कार्यक्रम मे पूर्व संपादक हर नारायण वैष्णव, बिरदीचंद वैष्णव केकडी, गोपाल वैष्णव कादेडा, बीके बैरागी भीलवाड़ा, बालमुकुंद वैष्णव कटार, वीणा अग्रावत,कौशल्या देवी वैष्णव, गंगा देवी पीसांगन , ओमप्रकाश वैष्णव बदनोर, अखिलेश वैष्णव आसींद, श्रवण कुमार बाड़मेर, रामलाल लिडी, रामगोपाल वैष्णव बिडक्चावास , अमर चंद वैष्णव सरेरी, पत्रकार रामकिशन वैष्णव बिजयनगर, मुकेश वैष्णव देराठू, परमेश्वर टीलावत, गणेश वैष्णव केकडी, अक्षय वैष्णव बारणी , सुरेन्द्र वैष्णव देराठू, केदार वैष्णव भीलवाड़ा सहित महासभा के प्रदेश व जिला स्तरीय पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ, पत्रकारगण , महासभा के पदाधिकारी मौजूद थे!