शिवपुरा में भूमिहीन कृषक प्रशिक्षण का आयोजन
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी ||मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार कृषि विभाग द्वारा श्रमिक संबल मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय भूमिहीन कृषक प्रशिक्षण का आयोजन आज ग्राम पंचायत प्रतापपुरा के ग्राम शिवपुरा में प्रतापपुरा, दौलतपुरा, बोरडा, कादिसहना, का सयुक्त रूप से रखा गया। प्रशिक्षण मैं, उपनिदेशक आत्मा घिसा लाल चावला, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक ललित छाता, पूर्व सहायक कृषि अधिकारी सूर्य प्रकाश ओझा, सहायक कृषि अधिकारी प्रवीण जावलिया, सहायक कृषि अधिकारी रज्जाक मोहम्मद ने जैविक खेती पर कृषको को विस्तृत जानकारी दी। कृषको की आय कैसे बड़े कम लागत मैं अधिक उत्पादन कैसे ले के बारे मे जानकारी दी। शिक्षण मैं कृषि पर्यवेक्षक लोकेश नायक कृषि पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार मीणा, कृषि पर्यवेक्षक महेंद्र नायक कृषि पर्यवेक्षक सुरेश कुमार मीणा, कृषि पर्यवेक्षक सूर्यप्रकाश मीणा आदि उपस्थित रहे।