-->
फूलियाकलां में इंडिया से भारत की ओर विषय पर व्याख्यान का आयोजन

फूलियाकलां में इंडिया से भारत की ओर विषय पर व्याख्यान का आयोजन

 

फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़|| फूलियाकलां के राजकीय कृषि महाविद्यालय में शाहपुरा महाविद्यालय की रूक्टा (राष्ट्रीय) की इकाई के तत्त्वावधान में राजकीय कृषि महाविद्यालय फुलिया कलां के प्रांगण में आयोजित स्वतन्त्रता के अमृत महोत्सव व्याख्यान कार्यक्रम प्राचार्य प्रो. वी आर राठोड़ की अध्यक्षता एवं मुख्य वक्ता डॉ. पुष्कर राज मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। 

मुख्य वक्ता डॉ मीणा कहा कि परम्परा व पूर्वजों के बलिदान को स्मरण से ही स्वतन्त्रता को गौरवमयी रख सकते हैं। उन्होंने  मन व मस्तिष्क से विदेशी मानसिकता की बेडियों को तोडकर अपनी संस्कृति के उच्च तत्वों को ग्रहण करने की बात की तथा आजादी अमृत महोत्सव विषय को विस्तार से सबके सामने प्रस्तुत किया तथा इस आयोजन की प्रासंगिकता बताते हुए इस महोत्सव की पांचों थीम को समझाया। प्रो दिग्विजय सिंह ने बताया कि कृषि द्वारा किस प्रकार से ऊर्जा में आत्म निर्भरता प्राप्त की जा सकती है इस अवसर पर संकाय सदस्य , प्रो राजूराम घांसी और विद्यार्थी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ रंजीत जगरिया ने किया । रूक्टा (राष्ट्रीय) की ओर से प्रो धर्मनारायण वैष्णव ने सभी अतिथियों व वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article