-->
भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का  किया भव्य स्वागत

भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का किया भव्य स्वागत



बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का  बिजौलियां  आगमन पर भव्य स्वागत किया गया और शोभायात्रा निकाली गई।समाज के सुनील जोशी एडवोकेट ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के मदुराई में बनने वाले विशाल महातीर्थ के लिए यात्रा आयोजित की जा रही है।सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा परशुरामजी की प्रतिमा  के तिलक व माल्यार्पण  करने के साथ  राजभवानी वाटिका से शुरू हुई शोभायात्रा ग्राम पंचायत चौक पहुंची।रास्ते में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए,पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पंचायत चौक में महाआरती का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विधायक गोपाल खंडेलवाल,प्रधान माण्डलगढ़ सतीश जोशी,पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी, भवानीशंकर शर्मा,रमेश गुरुजी,शक्तिनारायण शर्मा,प्रधान आशा देवी,सत्यनारायण जोशी,कुणाल ओझा,गोपाल बच्छ, उमाशंकर पारीक,दीपक सुल्तानिया,गोपी  चतुर्वेदी,सुनील जोशी,शांतिलाल जोशी,महेंद्र शर्मा,अंकित तिवारी,अनिल शर्मा,राजेश पुरोहित,बैभव पुरोहित,गोविंद पाराशर,उमाशंकर बैरागी,नारायण शर्मा,शिव चंद्रवाल, उपप्रधान कैलाश धाकड़,ओम व्यास,अरुण गुरुजी,समेत सर्वब्राह्मण समाज वैष्णव- बैरागी समाज के लोग मोजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article