-->
सहायता समूह के  सहकारी समिति लिमिटेड  का उद्घाटन

सहायता समूह के सहकारी समिति लिमिटेड का उद्घाटन


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां  ब्लॉक के श्यामपुरा कलस्टर में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तहत चल रहे स्वयं सहायता समूह के जय मेवाड राजीविका महिला सर्वांगीण विकास  सहकारी समिति लिमिटेड  का उद्घाटन हुआ। इससे पूर्व महिला समानता व लिंग आधारित भेदभाव के विरुद्ध क्षेत्र की महिलाओं ने उन्द्रो का खेड़ा कस्बे मे रैली निकाली  रैली को ब्लॉक परियोजना प्रबंधक प्रहलाद नामा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व सी. एल. एफ. अध्यक्ष  मिंटू कवर व सभी बोर्ड सदस्य ने दीप प्रज्जवलित कर की।कार्यक्रम में क्षेत्र की
6 पंचायतो की महिला स्वयं सहायता समूह की करीब एक हजार महिला सदस्य एकत्रित हुई।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  जिला प्रबंधक रामप्रसाद शर्मा तथा चन्द्रशेखर ओझा  द्वारा महिलाओं को समूह चलाने व समूह मे जुड़ने के बाद कि स्थिति के बारे मे बताया व सभी महिलाओं  को अपने महिला साथियों के साथ समानता के व्यवहार की बात कही। ओझा  ने कहा  कि महिलाओं  को अपने समूह का रेकॉर्ड समय पर लिखना चाहिए व राजीविका द्वारा प्राप्त राशि व बैंक से प्राप्त ऋण राशि का सदुपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर गोपाल राव ने भी महिलाओं को सम्बोधित किया।  इसी कार्यक्रम को आज brkgbश्यामपुरा प्रबंधक द्वारा बताया कि सभी महिलावो को  arp तुषार  ने बताया कि उन्नत क़ृषि तकनीक तथा जैविक खेती को बढावा देना चाहिए इसके लिए राजीविका स्टॉफ आपकी हर घर मदद कर रहा ह इसी कार्यक्रम को कास्या brkgb बैंक प्रबंधक श्यामपुरा ने भी सम्बोधित किया बताया की वर्तमान समय मे छोटी छोटी बचत महत्त्वपूर्ण ह और अच्छे समूह चलेंगे तो बैंक आपको हमेशा सहयोग करता रहेगा तथा अपने आजकल ऑनलाइन फ़्रॉड पर भी सभी महिलावो को जागरूक किया।साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में भी बताया।मंच संचालन व राजीवीका की समस्त जानकारी ब्लॉक परियोजना प्रबंधक प्रहलाद राय नामा ने दी।किया साथ ही अब तक कि कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत की।  अवसर पर कलस्टर स्टॉफ हंसा मीणा, छोटू  लाल, कमलेश, सोनिया कंवर,रतनी रेगर,विनोद कुमार, अभिषेक सैन, वैशाली आदि सभी स्टॉफ ने कार्यक्रम मे सहयोग किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article