-->
भगवान परशुराम कुंड रथ यात्रा का बिजौलिया पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, कल गुरुवार को गुलाबपुरा में होगा प्रवेश!

भगवान परशुराम कुंड रथ यात्रा का बिजौलिया पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, कल गुरुवार को गुलाबपुरा में होगा प्रवेश!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भगवान परशुराम कुंड रथ यात्रा का कल गुरुवार को गुलाबपुरा में होगा प्रवेश, स्वागत की तैयारी जोरों पर! पूर्व उप प्रधान मधुसूदन पारीक ने बताया कि उक्त यात्रा अरूणाचल प्रदेश से रवाना होकर विभिन्न राज्यों से होते हुए राजस्थान में 28 दिसंबर को व भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में 29 दिसंबर गुरुवार को सुबह साढे़ दस बजे प्रवेश करेगी! रथयात्रा के भव्य स्वागत को लेकर तैयारियां जोरों पर है! 
भगवान परशुराम रथ यात्रा भीलवाड़ा से रवाना होकर गुलाबपुरा परशुराम सर्कल पहुचेगी जहाँ  ब्राह्मण समाज द्वारा यात्रा स्वागत किया जाएगा, शोभायात्रा परशुराम सर्कल से रवाना होकर, मुख्य बाजार से होती हुई सार्वजनिक धर्मशाला पहुचेगी,  जहाँ पर रथ यात्रा के साथ बाहर से आये हुए समाजनों का स्वागत सत्कार किया जाएगा!
वही बुधवार को  बिजौलिया पहुंचे परशुराम कुंड रथ यात्रा की शोभायात्रा में उमड़ा सर्व  ब्राह्मण समाज के लोग! परशुराम कुंड रथ यात्रा का बिजोलिया में शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई, जिस पर जगह जगह  पुष्प वर्षा की गई! इस दौरान परशुराम कुंड रथ यात्रा के साथ  प्रदेश अध्यक्ष के के शर्मा के बिजौलिया पहुंचने पर विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद ,जिलाध्यक्ष दीपक सुलतानिया, मांडलगढ़ विधायक गोपाल  खंडेलवाल ,पूर्व विधायक बद्री प्रसाद , प्रधान सतीश जोशी, प्रधान आशा  भील ,प्रधान कैलाश  धाकड़, गोपाल  बच्छ, समाजसेवी उमाशंकर  पारीक,  राजकीय  अधिवक्ता कुणाल  ओझा, दिलीप डीडवानिया, गोपी दादा ,नरेंद्र  शर्मा सहित बिजोलिया के सकल ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article