कैप्टन कमलेश कुम्हार ने सफलतापूर्वक पुरी की केयर टेकर ऑफिसर्स की ओरियन्टशन ट्रैनिंग!
रविवार, 25 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जोधपुर में राज. इंजी. रेजीमेन्ट की तरफ से 1 से 14 दिसम्बर तक केयर टेकर ऑफिसर्स (CTOs) के लिए ओरियन्टशन ट्रैनिंग सफलतापूर्वक कराई गई। एनसीसी अधिकारी बनाने के क्रम में केयर टेकर ऑफिसरस् को 15 दिन का ओरियन्टशन कराया जाता है। उसके बाद उनका सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार लिया जाता है। इस साक्षात्कार में पास होने वाले शिक्षकों को ऑफिसरस् प्रशिक्षण अकादमी, नागपुर या ऑफिसरस् प्रशिक्षण अकादमी, ग्वालियर में तीन महीने की कठिन ट्रैनिंग के लिए भेजा जाता है। जहां उन्हें सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूर्ण करने पर विभिन्न रैंको से नवाजा जाता है। पंकज आडवाणी ने बताया कि राजस्थान डाईरेक्ट्रेट ने इस वर्ष राजस्थान के सभी केयर टेकर ऑफिसरस् (CTOs) को एनसीसी का ओरियन्टशन ट्रैनिंग कराने का जिम्मा 1 राज. इंजी. रेजीमेन्ट, एनसीसी जोधपुर को दिया था। इस क्रम में 1 राज. इंजी. रेजीमेन्ट के कमान अधिकारी कर्नल बलदेव चौधरी ने एमबीएम विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी कैप्टन कमलेश कुम्हार को ओरियन्टशन ट्रैनिंग का इंचार्ज बनाया।
कैप्टन कमलेश कुमार ने ओरियन्टशन कोर्स कराने के लिए सप्ताह पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली और युनिट के सभी अधिकारियों को अलग अलग विषय लेने के लिए नियुक्त किया। 01 दिसम्बर को ओरियन्टशन कोर्स का कर्नल बलदेव चौधरी की अध्यक्षता में उद्घाटन किया गया। एस अवसर पर कर्नल चौधरी ने कहा कि NCC भारतीय रक्षा सेनाओं की युवा शाखा है, जिनमें स्कूल और कॉलेज के छात्रों को कैडेट के रूप में नियुक्त किया जाता है और स्कूल या कॉलेज के किसी शिक्षक को एनसीसी अधिकारी बनाया जाता है। तत्पश्चात केडेट्स को रक्षा सेनाओं से सम्बंधित विभिन्न प्रशिक्षण दिए जाते हैं। कैडेटों को बेहतर युवा बनाने के लिए एनसीसी अधिकारियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, देशभक्ति और नेतृत्वक्षमता की भावना पैदा करती है, इसीलिए एनसीसी को उच्च शिक्षा में शामिल किया जाना अतिआवश्यक है। इसी क्रम में कैप्टन कमलेश कुम्हार ने जॉईन करने वाले सभी केयर टेकर ऑफिसरस् (CTOs) का स्वागत किया और उन्हें एनसीसी से जुड़ने के लिए धन्यवाद भी दिया। कैप्टन कुम्हार से अगले 14 दिन होने वाली ऑनलाइन क्लासेज, प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी। कैप्टन कुम्हार ने यूनिट के बाकी सभी एनसीसी अधिकारीयों से परिचय कराया। कैप्टन कुम्हार ने कहा की ओरियन्टशन कोर्स CTOs को एनसीसी के करीब आने और केडेट्स में देशप्रेम की भावना जगाने का मौका देता है। NCC के माध्यम से ही CTOs स्कूल और कॉलेजो के छात्रों में चरित्र कॉमरेडशिप, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहसिक कार्य की भावना उत्पन्न कर सकते है। 14 दिवस के ओरियन्टशन ट्रैनिंग के दौरान केयर टेकर ऑफिसरस् (CTOs) को एनसीसी, राष्ट्रीय एकता और जागरूकता, नागरिक मामले अपदा प्रबंधन, लीडरशिप, शस्त्र प्रशिक्षण, साहसिक प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व, स्वास्थ्य और सफाई एवं सेना प्रशिक्षण के पाठ पढ़ाये गये। प्रशिक्षण को इंटरेक्टिव बनाने के लिए हर रोज हर क्लास के बाद 10 मिनिट्स का वाद-विवाद सत्र एवं दिन के अंत में क्विज सत्र रखा जाता था, जिसमें सभी केयर टेकर ऑफिसरस् (CTOs) ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सत्र के दौरान CTO सुबाशिनी देवी ने भी डीसीजन मेकिंग और प्रोबलम सोल्वींग एवं CTO रणवीर राणा सेना प्रशिक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए। एमबीएम विश्वविद्यालय के एयर विंग के CTO प्रदीप कुमार मीणा ने भी इसी ट्रैनिंग मैं हिस्सा लिया और एयर विंग के बारे में प्रकाश डाला। ओरियंटेशन ट्रैनिंग का समापन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा ने कहा की इस ट्रैनिंग को कराने का जिम्मा मिलना विश्वविध्यालय के लिए गौरव की बात है। और प्रोफेसर शर्मा ने बताया की न्यू एजुकेशन पॉलिसी में एनसीसी को वैकल्पिक कोर्स के तौर में उच्च शिक्षा में शामिल किया गया है। इस समय एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा युवा संगठन है जो हमारे देश, समाज और व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, जिसके माध्यम से वर्तमान युवा पीढ़ी सेना एवं अर्ध सेना और अन्य उच्च पदों में नियुक्त होकर अपने सपने साकार कर सकती हैं। और अंत मैं कुलपति ने कैप्टन कुम्हार को यह ट्रैनिंग सफलतापूर्वक आयोजित कराने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।