स्वतन्त्रता सेनानी की प्रतिमा अनावरण के लिए चल रही तैयारियों का लिया जायजा
शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय, जिला परिषद् सदस्य श्यामा मीणा व कांग्रेस नेताओं ने
बिजौलियां किसान आंदोलन के प्रणेता स्वतंत्रता सेनानी स्व. साधु सीताराम दास बैरागी की प्रतिमा के सोमवार को होने वाले अनावरण के लिए चल रही तैयारियों और निर्माण कार्य का अवलोकन किया।मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम साधु सीताराम दास सेवा समिति के सदस्यों के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।इस दौरान कांग्रेस के कई नेता,जनप्रतिनिधि व साधु सीताराम दास सेवा समिति अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव मौजूद रहे।