श्री राम कथा में भगवान राम के चरित्र व वनवास प्रसंग पर कथा का वाचन किया गया!
सोमवार, 19 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में श्री चिंता हरण श्री बालाजी मंदिर परिसर में चल रहे श्री राम कथा में कथा वाचक ने कहा कि चरित्र का अनुसरण करने से सुख शांति संभव है:- पंडित छविनाथ दूबे
श्री चिंताहरण बालाजी हनुमान मंदिर कोऑपरेटिव मिल गेट के पास श्री राम कथा का आयोजन जारी है। कथा के पांचवे दिन सोमवार को पंडित छविनाथ दुबे बनारस वाले ने कहा की श्री राम चरित्र परिवार समाज को जोड़ता है। माता पिता का आशीर्वाद लेते हैं पिता के आशीर्वाद से पुत्र को आयु, विद्या, यश, बल की प्राप्ति होती है। पिता के वचनों का पालन करने के लिए श्री राम 14 वर्ष का वनवास स्वीकार कर लेते हैं। पिता के वचनों का पालन करना ही सनातन धर्म का सबसे बड़ा संदेश है। उनके साथ उनके छोटे भाई लक्ष्मण भी वनवास को जाते हैं , लक्ष्मण ने कहा भाई विपत्ति का बंटवारा करता है संपत्ति का नहीं। बड़ा भाई जंगल में है, छोटा भाई सुख-सुविधा में रहे वह भाई किसी काम का नहीं है। चौदह वर्ष तक नारी, नींद , सुख साधनों का त्याग करके श्रीराम चरणों की सेवा कि। श्रीराम के साथ श्री सीता जी भी वन में जाती है। उन्होंने नारियों को संदेश दिया कि नारी की परीक्षा उसी समय होती है जब परेशानी आती है। " धीरज धर्म मित्र अरु नारी, आपत काल परखिये चारी। " श्री राम चरित्र परिवार जोड़ने के लिए महामंत्र है। कथा के पांचवे दिन सोमानी परिवार मंगरोप वाले हनुमान प्रसाद सोमानी , कांता सोमानी आज की पूजा आरती के मुख्य जजमान थे, उनके द्वारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कथा के दौरान कई पुरुष एवं महिलाएं रामकथा का आनंद ले रहे थे। कथा में पुरुषोत्तम नवाल, कृष्ण गोपाल कोगटा, कृष्ण गोपाल लड्ढा, नवनीत कास्ट, भूपेंद्र त्रिवेदी, रामगोपाल अग्रवाल, गिरिराज शर्मा ,कुंदनमल सिंधी , व महिलाओं में रमा नवाल, रामप्यारी देवी,सरोज झवर, चित्रा लाड़, पूजा शर्मा, संजू लखारा सहित कई भक्तगण उपस्थित थे ।
यह राम कथा श्री श्री 108 महंत लव कुश दास महाराज के सानिध्य में हो रही है, बाहर से भी संत लोगों का कथा में आना जारी है।