-->
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने जन्म दिवस पर पक्षीग्राम चावन्डिया के तालाब पर किया वृक्षारोपण!

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने जन्म दिवस पर पक्षीग्राम चावन्डिया के तालाब पर किया वृक्षारोपण!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने अपने जन्मदिवस के त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पक्षी ग्राम चावन्डिया में तालाब की पाल पर वृक्षारोपण किया। पत्रकार पंकज आडवाणी ने बताया कि पक्षियों को आश्रय व पोषित करने वाले गूलर, बरगद, बिलपत्र, पिलखन, पीपल व फूलों  के विशेष 62 पौधो का रोपण सहभागिता से किया गया।सभी पौधों के ट्री गार्ड लगाये गये। यह पौधे 62  परिवारों को गोद दिये गये।महामंडलेश्वर ने गोद लेने वाले परिवारों को शॉल ओढा कर सम्मानित किया।जलधारा विकास संस्थान की ओर से  चावन्डिया तालाब पर पिछले पांच वर्षों से  भीलवाड़ा पक्षी महोत्सव  आयोजित किया जाता रहा है। चावन्डिया तालाब में बडी संख्या में देशी व प्रवासी पक्षियों की उपस्थिति  देखी जाती है। उक्त तालाब पर पक्षी संरक्षण के प्रयास के तहत अपने 62 वें जन्मदिवस पर महामंडलेश्वर ने 62 वृक्षों का वृक्षारोपण किया। 
स्वामी जी ने कहा की " वृक्ष हैं तो जल है, जल है तो जीवन है " पर्यावरण को बचाने व संरक्षित रखने के लिए पेड़ अति आवश्यक हैं। इस अवसर पर श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजमेर के महंत स्वरूपदास, श्री शांतानंद उदासीन आश्रम पुष्करराज के महंत हनुमान राम, अजमेर से आए महंत अर्जनदास, हरिशेवा उदासीन आश्रम के संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, कुणाल, सिद्धार्थ, मिहिर, ट्रस्टी भोपाल के चंदरलाल लालचंदानी, अहमदाबाद के जयराम - वर्षा अभीचंदानी, पल्लवी वच्छानी, गोपाल नानकानी, सुनीता नानकानी, तनरीफ़ स्पेन से राजन - हीना टेकचंदानी, लक्ष्मण मूलचंदानी, अजमेर से लक्ष्मण - पुष्पा दोलतानी, सूरत से डोली आहूजा, रमेश नेभवानी, महेश एवं अन्य शहरों से आए अनेक भक्त व भीलवाड़ा से प्रमुख  समाजसेवी चान्दमल सोमाणी, रवीन्द्र जाजू, गौ भक्त सुनील जागेटिया, महेश चन्द्र नवहाल, बनका खेडा सरपंच चन्द्र प्रकाश गाडरी, वन विभाग के रेन्जर भंवर लाल बारेठ, सूरेश रेगर गार्ड,     चावन्डिया के नंद लाल सुवाल, शुभम् ओझा, अर्जुन पुरोहित सहित बडी संख्या में  विशिष्टजन मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article