भामाशाह द्वारा जरुरतमंद स्कूली बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किये गए!
शनिवार, 17 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)हुरडा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे भामाशाह नंदकिशोर काबरा नवनीत पशु आहार गुलाबपुरा वाले द्वारा जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए ।इस अवसर पर अतिथि माधव लाल गुर्जर प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हुरडा, सरपंच सायरी देवी जाट, पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल बलाई, उदय लाल जाट, दुर्गेश झा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हुरड़ा उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने आगंतुकों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया l प्रधानाचार्य माधव लाल गुर्जर ने संबोधन में कहा कि प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग एवं विद्यालय स्टाफ की मेहनत से ही विद्यालय में नामांकन में वृद्धि हुई है! नामांकन 28 से 111 पहुंच गया जो सराहनीय है l शिक्षा विभाग एवं विद्यालय के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं इनका विभाग और विद्यालय के प्रति जो कार्य है वह प्रशंसनीय है l सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य ने आश्वस्त किया कि विद्यालय में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी l भामाशाह उदय लाल जाट ने विद्यालय को 1100 रुपए भेंट किएl विद्यालय स्टाफ द्वारा नंद किशोर काबरा को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया l इस दौरान विद्यालय स्टाफ रेणु तिवारी, नंदू हाथीवाल, कविता कुमारी मौजूद थे l मंच संचालनअध्यापक देवदत्त पारीक ने किया एवं प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया!