स्वतन्त्रता सेनानी स्व.सीताराम दास बैरागी की प्रतिमा का अनावरण
सोमवार, 5 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।विश्व प्रसिद्धबिजौलियां किसान आंदोलन के प्रणेता स्वतन्त्रता सेनानी स्व.सीताराम दास बैरागी की पुण्यतिथि पर सोमवार को उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया।विजयसागर तालाब के पास सीतारामदास बैरागी के नाम से निर्माणाधीन स्मारक में समाजजनों और जनसहयोग से बैरागी की प्रतिमा की स्थापना की गई।वक्ताओं ने बैरागी की जीवनी और बिजौलियां किसान आंदोलन पर प्रकाश डाला।इस दौरान विधायक गोपाल खण्डेलवाल,पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी,पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा,पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय,भाजपा नेता हरीश भट्ट,भवानीशंकर शर्मा,शिव चन्द्रवाल,संजय धाकड़,राधेश्याम बैरागी,शक्तिनारायण शर्मा,सत्यनारायण मेवाड़ा,सरपंच पूजा चन्द्रवाल, उप सरपंच प्रेमदेवी मेवाड़ा,हितेंद्र सिंह,अभिषेक सर्वा, हीरासिंह सोलंकी,अनिल टाक व बिट्ठल तिवाड़ी समेत कई गणमान्य लोग व बैरागी समाजजन मौजूद रहे।