-->
अखिल राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ ने राजस्व मंत्री जाट को ज्ञापन सौंपा!

अखिल राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ ने राजस्व मंत्री जाट को ज्ञापन सौंपा!

  गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अखिल राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ ने सौंपा राजस्व मंत्री को ज्ञापन
! अखिल राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ द्वारा योग प्रशिक्षकों की मांगों का ज्ञापन   राजस्व मंत्री रामलाल जाट के निवास स्थान प्रतापपुरा (अण्टाली) पर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया! 
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने योग प्रशिक्षकों की  मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय वैष्णव बारणी ने बताया कि योग प्रशिक्षकों को संविदा कैडर में शामिल करने वेतन वृद्धि एवं ,आयुर्वेद विभाग की भर्तियों मे अनुभव आधार पर बोनस अंक दिए जाने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया! 
2013 के आयुर्वेद नर्स कंपाउंडर के 1005 पदों पर कटोती  की गई इस पर पर पुनः भर्ती किए जाने की भी मांग की गई! 
 इस दौरान अखिल राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय वैष्णव बारणी ,उपाध्यक्ष कमलेश सावरिया , कोषाध्यक्ष तेजमल जीनगर, प्रदेश संरक्षक भरत वैष्णव, प्रदेश महामंत्री भंवर लाल चौधरी , सुशील दाधीच ओम प्रकाश ,
सहित योग प्रशिक्षक मौजूद थे! 

Related Posts

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article