खुले आम बिक रहे अवैध हथियार, पिस्टल बेचने निकला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
शनिवार, 10 दिसंबर 2022
भीलवाड़ा@मेवाड़ न्यूज़|| आए दिन हो रही वारदातों एवं पुलिस की धार पकड़ से अब यह सिद्ध होने लगा हैं कि भीलवाड़ा जिलेभर में छोटे से छोटे गांवों में कई अवैध हथियार हैं। यर हथियार किशोरावस्था के युवकों को भी आसानी से मिल रहे हैं। जो एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा हैं।
शनिवार को कोतवाली पुलिस ने पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपित से पूछताछ कर हथियार सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।