हुरडा प्रधान राठौड़ ने अपने जन्मदिन की शुरुआत धार्मिक व सेवा कार्य के साथ की, पंचायत समिति में धूमधाम से मनाया जन्मदिन!
गुरुवार, 1 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने अपने जन्मदिवस की शुरुआत सेवा कार्य व धार्मिक कार्य के साथ की गई! प्रधान राठौड़ ने सुबह भगवान के दर्शन कर, गायों को चारा खिलाकर दिन की शुरुआत की! गुलाबपुरा पहुंचने पर पूर्व पालिका चेयरमैन चेतन पेशवानी व वरिष्ठ अधिवक्ता फिरोज खान, प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल, जितेंद्र नागर, गोपाल प्रजापति सहित ने जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी! हुरडा पंचायत समिति कार्यालय पहुंचने पर समस्त स्टाफ ने पंचायत समिति मुखिया का माला व सिरोपाव एवं श्री राधा कृष्ण भगवान का छायाचित्र भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रधान राठौड़ ने पंचायत समिति के समस्त कार्यालय स्टाफ को धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए सभी स्टाफ को आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करने एवं आमजन से शिष्टाचार व्यवहार अपनाते हुए उनको लाभ दिलवाने की अपील की। इस दौरान
विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति,सीबीईओ सत्यनारायण अग्रवाल, पूर्व सरपंच गागेड़ा हस्तीमल चौधरी, रविंद्र जांगिड़, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दशरथ विक्रम शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र चौरडिया , सहायक अभियंता ओ.पी. लाठी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक प्रकाश तिवारी, सत्य प्रश्न सिंह, सहित महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय पंचायत समिति हुरडा नरेगा एवं ब्लॉक शिक्षा विभाग के कार्मिक मौजूद थे।